'जाको राखे साईंया, मार सके न कोय...', तेज रफ्तार बाइक का एक्सीडेंट, जानवर की ऑन स्पॉट मौत, चालक एकदम सेफ

Kaushambi News: कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में जानवर की तो ऑन स्पॉट मौत हो गई, जबकि बाइक सवार बाल-बाल बच गया. उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसने भी ये एक्सीडेंट देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement
कौशांबी में बाइक एक्सीडेंट कौशांबी में बाइक एक्सीडेंट

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

'जाको राखे साईंया, मार सके न कोय...', यूपी के कौशांबी जिले में ये कहावत सच साबित हुई, जहां भीषण सड़क हादसे में जानवर की तो ऑन स्पॉट मौत हो गई, जबकि बाइक सवार बाल-बाल बच गया. उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसने भी ये एक्सीडेंट देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. 
 
दरअसल, कौशांबी के संदीपन घाट थाना के कोइलहा के आश्रम पद्धति स्कूल के ठीक सामने प्रयागराज रोड पर एक युवक बाइक से जा रहा था. तभी उसके सामने एक घोड़ी आ गई. ऐसे में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की घोड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक हवा में उड़ता हुआ दूर जाकर गिरा. लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. वहीं, इस हादसे में घोड़ी की दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement

हादसे के बाद फौरन मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने बाइक सवार को उठाकर सड़क के किनारे किया. क्षतिग्रस्त बाइक को भी सड़क से हटाया गया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामला 11 जून का बताया जा रहा है. 

घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे घोड़ी से टकराने के बाद बाइक सवार उछलकर दूर गिरा, मगर चमत्कारिक रूप से बच गया. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत घोड़ी को दूर ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया. फिलहाल, बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित है.  

मामले में संदीपन घाट थाना के प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार युवक की जानवर से टक्कर हो गई थी. हादसे में युवक को कोई चोट नहीं आई है. वहीं, जानवर की मौत हो गई. उसे गड्डा खोदकर दफना दिया गया है. यातायात सामान्य है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement