DJ पर डांस कर रही महिलाओं पर टूटा दबंगों का कहर, मारपीट के बाद लूटे गहनें, Video

कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के काली मंदिर में बधाई पूजा के दौरान डीजे पर डांस कर रही महिलाओं पर 8 से 10 दबंग युवकों ने हमला बोल दिया. विरोध करने पर महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया, ईंट-पत्थर भी चले और गहने लूट लिए गए. घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
वीडियो वायरल वीडियो वायरल

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की गई. मामला करारी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर काली मंदिर के पास का है, जहां बधाई पूजा के दौरान डीजे (DJ) पर डांस कर रही महिलाओं के बीच 10 दबंग युवक घुस आए.

शुरुआत में युवकों ने खुद भी डांस करना शुरू किया. मगर, जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने महिलाओं और बच्चों पर जमकर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा गया, लात-घूंसे मारे गए और ईंट-पत्थर भी चलाए गए. इस घिनौनी वारदात में कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौशांबी: सामूहिक विवाह में तीन फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन ने लिए सात फेरे, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी

देखें वीडियो...

इताना ही नहीं, ये भी आरोप है कि हमलावर घायल महिलाओं के गहने भी छीनकर फरार हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को जांच सौंप दी गई है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP: 39 रुपये लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये... कौशांबी का मंगल सरोज Fantasy App से बना करोड़पति

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement