Video: मौत को करीब से महसूस किया कबड्डी खेल रहे बच्चे! आकाशीय बिजली गिरने से बाल-बाल बचे सभी खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. किसान डिग्री कॉलेज ग्राउंड में कबड्डी खेल रहे बच्चों के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. तेज रोशनी और धमाके से बच्चे सन्न रह गए और तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागे. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement
कॉलेज के मैदान में बच्चे कबड्डी खेल रहे थे.(Photo: Santosh Kumar Singh/ITG) कॉलेज के मैदान में बच्चे कबड्डी खेल रहे थे.(Photo: Santosh Kumar Singh/ITG)

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार की सुबह मौसम खुशनुमा था और चारों ओर बादलों ने आसमान को ढक रखा था. इसी बीच जिले के किसान डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में बच्चे कबड्डी खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे. खेल पूरे उत्साह से चल रहा था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी. 

Advertisement

तेज रोशनी और जोरदार आवाज से मैदान में मौजूद बच्चे सन्न रह गए और कुछ पल तक कुछ समझ नहीं पाए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई. बिजली गिरने की घटना से घबराए बच्चे तुरंत भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. हादसे के बाद कुछ समय तक मैदान में अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद सभी बच्चे संभल गए.

यह भी पढ़ें: एक साइकिल, तीन बच्चे, चलाते-चलाते निकल गए 80 KM दूर... तलाश में 25 घंटे भटकती रही बस्ती पुलिस, CCTV से मिला सुराग

इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि ग्राउंड से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक बच्चा मोबाइल से कबड्डी मैच का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. अचानक बिजली गिरने का दृश्य उसके कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग देखकर हैरान रह गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन खेलने में मशगूल बच्चों ने अचानक मौत को करीब से महसूस किया.

Advertisement

देखें वीडियो...

अचानक घटी इस प्राकृतिक घटना ने सभी को डरा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही कि बिजली मैदान में गिरने के बावजूद किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल, प्रशासन ने लोगों को मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है और बारिश के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement