मेरठ में मुठभेड़ के बाद हत्या के प्रयास में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

मेरठ के सरधना में रविवार को पुलिस और एक वांछित बदमाश शोएब उर्फ टिड्डी के बीच मुठभेड़ हुई. आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.

Advertisement
आरोपी (शोएब उर्फ टिड्डी). आरोपी (शोएब उर्फ टिड्डी).

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को शातिर अपराधी शोएब उर्फ टिड्डी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर रहा था. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सीएचसी सरधना में इलाज के लिए भेजा गया.

Advertisement

घटना सरधना थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, सरधना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. जब टीम सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर ग्राम छुर के पास पहुंची, तो ग्राम बपारसी की ओर से आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और तमंचे से गोली चला दी. पुलिस ने संयम और साहस के साथ जवाबी कार्रवाई की. फायरिंग में आरोपी घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: मेरठ: मेडिकल कॉलेज में नहाते हुए युवती का वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि यह वही शातिर अपराधी है जिसने 5 जुलाई की रात ताजिया ठेकेदार कादिर बैग से झगड़ा किया था और 6 जुलाई तड़के 1:30 बजे अपने साथियों के साथ आकर कादिर पर गोली चला दी थी. इससे वह घायल हो गया था. सरधना थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शोएब उर्फ टिड्डी वांछित चल रहा था.

Advertisement

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक ज़िंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी कई संगीन अपराधों में पहले से वांछित है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement