करीब 400 दिन बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए वरुण गांधी, भारत-PAK तनाव के बीच पीएम मोदी के लिए लिखी ये बात

बीजेपी नेता वरुण गांधी बीते कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे. करीब 400 दिन बाद उनकी तरफ से कोई बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने भारत-पाक के बीच जारी जंग जैसे हालात पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
वरुण गांधी वरुण गांधी

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूर्व बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. करीब 400 दिन बाद उनकी तरफ से कोई बयान सामने आया है. वह बीते कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे. उन्होंने शुक्रवार, 9 मई को 'एक्स' पर लिखा कि 'आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है. हमें पीएम मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है.' 

Advertisement

अपनी ही सरकार पर हमलावर रहने वाले वरुण गांधी ने अब पीएम मोदी की तारीफ की है. उनकी इस पोस्ट के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. तो आइए जानते हैं आखिर वरुण ने और क्या-क्या कहा... 

आपको बता दें कि वरुण गांधी ने 28 मार्च 2024 को आखिरी बार पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत की जनता को संबोधित किया था. इसके बाद अब 9 मई 2025 को उन्होंने 'एक्स' पर कोई पोस्ट किया है. 

भारत-पाक तनाव पर वरुण गांधी का पोस्ट

वरुण गांधी ने 'एक्स' पर लिखा- 'इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे. यह मात्र एक युद्ध नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है. एक ओर भारत है, जो मानवता, शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है; दूसरी ओर पाकिस्तान, जो कट्टरता, अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है. भारत जहां स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है. अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है. हमारी सेना राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है, और उनकी सेना घृणा, भ्रम और छल से. उन्हें मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं.' 

Advertisement

वरुण ने की पीएम मोदी की तारीफ 

वरुण गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कइ 'आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा. दुनिया अब जान और समझ गई है कि ‘नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं है. वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है. जय हिंद की सेना.' 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था. जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से चुनाव जीत लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement