वाराणसी: संपत्ति विवाद में डबल मर्डर, शख्स ने पिता और बहन की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने संपत्ति के विवाद में अपने बुजुर्ग पिता और बहन की हत्या कर दी.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल के अनुसार यह दोहरा हत्याकांड मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी में हुआ.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने संपत्ति के विवाद में अपने बुजुर्ग पिता और बहन की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आरोपी संपत्ति विवाद को लेकर भिड़ गया था. जिसके बाद उसने लोहे ही रॉड और ईंटों से पिता व बहन पर हमला कर दिया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल के अनुसार यह दोहरा हत्याकांड मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी में हुआ. आरोपी राजेश कुमार ने पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए एक तीखे विवाद के दौरान अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला किया. अधिकारी ने बताया कि लोहे की रॉड और ईंटों से बार-बार वार किए जाने के बाद दोनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: पति को पिलाई जमकर शराब, नशे में करवा दिया मर्डर...प्रेमी के लिए महिला ने पार की हैवानियत की हद

बेटी के नाम जमीन पर करने पर हुई थी लड़ाई

पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राजेश और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि भारद्वाज एक सरकारी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. उन्होंने प्रताप नगर कॉलोनी में ज़मीन खरीदकर एक घर बनवाया था और संपत्ति का स्वामित्व अपनी बेटी को हस्तांतरित कर दिया था. जिसके कारण उनके बेटे के साथ उनका झगड़ा और नाराजगी थी. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement