वाराणसी: मणिकर्णिका घाट की AI तस्वीरें और भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ा एक्शन, 8 FIR दर्ज

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर सोशल मीडिया पर एआई से बनी फर्जी और भ्रामक तस्वीरें फैलाने के मामले में चौक थाने में आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस का कहना है कि एक्स पर शेयर की गई इन तस्वीरों से धार्मिक भावनाएं आहत करने, लोगों को गुमराह करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई.

Advertisement
पुलिस ने बताया कि इन तस्वीरों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली छवियों का इस्तेमाल किया गया. (Photo: PTI) पुलिस ने बताया कि इन तस्वीरों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली छवियों का इस्तेमाल किया गया. (Photo: PTI)

रोशन जायसवाल

  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक तस्वीरें फैलाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने चौक पुलिस स्टेशन में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. ये मामले एआई से बनाई गई तस्वीरें और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में आठ लोगों और कुछ एक्स हैंडल्स के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण और श्मशान से जुड़ी सुविधाओं के काम को लेकर वास्तविक तथ्यों के उलट फर्जी तस्वीरें शेयर की गईं. आरोप है कि इन तस्वीरों में हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी छवियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों, लोगों में गुस्सा फैले और सामाजिक सौहार्द बिगड़े.

सोशल मीडिया पर शेयर कीं एआई से बनीं भ्रामक तस्वीरें

यह शिकायत तमिलनाडु के रहने वाले मनो नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी 15 नवंबर 2025 से मणिकर्णिका घाट पर श्मशान सुविधाओं को मजबूत करने और सौंदर्यीकरण का काम कर रही है. शिकायत के अनुसार, 16 जनवरी की रात एक एक्स यूजर ने एआई से बनी भ्रामक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे श्रद्धालुओं को गुमराह किया गया और समाज में नाराजगी बढ़ी.

Advertisement

'गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस गौरव बंसल ने कहा कि इस तरह की गलत जानकारी फैलाकर न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई, बल्कि सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का भी प्रयास हुआ. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अफवाह व गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement