जेट कंपनी ने खुद उड़ान रद्द की, वाराणसी हवाईअड्डे पर राहुल को नहीं उतरने देने पर एयरपोर्ट का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर नहीं उतरने देने के पार्टी के आरोपों पर वाराणसी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने खंडन किया है. आरोपों का खंडन करते हुए वाराणसी हवाईअड्डे की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी को ले जा रही चार्टर जेट कंपनी ने खुद उड़ान रद्द कर दी. 

Advertisement
राहुल गांधी फाइल फोटो राहुल गांधी फाइल फोटो

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया. सोमवार को उनके चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर नहीं उतरने दिया गया था. कांग्रेस के आरोप के मुताबिक राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को उतरने नहीं दिया गया, इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इन आरोपों का वाराणसी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने खंडन किया है. आरोपों का खंडन करते हुए वाराणसी हवाईअड्डे की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी को ले जा रही चार्टर जेट कंपनी ने खुद उड़ान रद्द कर दी. 

Advertisement

आरोपों का ट्विटर पर जवाब देते हुए हवाईअड्डे की ओर से कहा गया कि 13 फरवरी 2013 को 2116 बजे AAI वाराणसी हवाई अड्डे पर ईमेल भेजकर मैसर्स AR एयरवेज ने उड़ान रद्द कर दी थी. कृपया अपना बयान सही कर लें, क्योंकि ऑपरेटर ने खुद उड़ान रद्द की थी.

राहुल को जाना था प्रयागराज
बता दें कि राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था. मंगलवार सुबह उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेना था. स्वराज भवन में उनका प्रवास था. राहुल के प्लेन ने केरल के वायनाड से उड़ान भरी थी, जिसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरना था. 

पूर्व मंत्री अजय राय ने लगाया आरोप
बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा गई है. इसलिए उनकी फ्लाइट को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है.

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे दबाव में थे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को 'बहाने' के तौर पर इस्तेमाल किया.

हाल ही में राहुल गांधी ने लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. इस मामले में जमकर विवाद देखने को मिला था. भाषण के बाद असंसदीय टिप्पणी के लिए राहुल को लोकसभा ने नोटिस दे दिया था. नोटिस पर राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने संसद में कुछ भी गलत नहीं बोला है, लोग चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement