यात्री ध्यान दें! घने कोहरे में नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, यूपी परिवहन निगम ने दिया यह आदेश

ठंड में एक्सप्रेस वे, हाई वे पर कोहरे के कारण एक्सिडेंट की संख्या भी बढ़ जाती है. उत्तर प्रदेश परिवहन ने इसके लिए अलग आराध्या निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोहरे की वजह से बसों को को रोके जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Fog in UP Fog in UP

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण रोडवेज़ बसों को एक्सप्रेसवे पर ही बस के नजदीक पेट्रोल पंप या थाने पर रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं. ये भी कहा गया है कि जब तक कोहरा नहीं हटता है, बसों को नहीं चलाया जाए. इसके लिए परिवहन विभाग में अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा ज़ोन वाइज़ भी निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement

सुरक्षित स्थान पर रोकी जाएंगी बसें

जानकारी के मुताबिक, ठंड में एक्सप्रेस वे, हाई वे पर कोहरे के कारण एक्सिडेंट की संख्या भी बढ़ जाती है. उत्तर प्रदेश परिवहन ने इसके लिए अलग आराध्या निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोहरे की वजह से बसों को को रोके जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं. जिसमें बस स्टेशन के पास मौजूद यात्री प्लाज़ा, पेट्रोल पंप, पुलिस थाना अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर बसों को रोक दिया जाएगा और कोहरा समाप्त होने के बाद ही दोबारा यात्रा शुरू की जा सकेगी.

विपरीत दिशा में न चले बस

ये भी आदेश जारी किया गया है कि विपरीत दिशा में ढाबे पर बस को नहीं ले जाया जाएगा, जिसके लिए चेकिंग स्टाफ़ इस बात को चैक भी करेगा और जब भी बस को खड़ा किया जाएगा तो पार्किंग लाइट जलती रहनी चाहिए. रात में चलने वाली सभी बसों की डिटेल- पास नंबर, चालक का नंबर, चालक का मोबाइल नंबर कंट्रोल रूम में लगाया जाएगा. शाम होने पर जैसे ही कोहरा पड़ता है तो पास का संचालन करने वाला इस बात की जानकारी अन्य बसों को दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement