UP: 5 लाख के लिए गर्भवती महिला की हत्या, खेत में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

मैनपुरी के गोपालपुर गांव में दहेज हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पति और ससुराल वाले 5 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. रकम पूरी न होने पर गर्भवती महिला राजनी कुमारी की पिटाई कर हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए शव को खेत में जला दिया गया. पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
बहू की हत्या के बाद ससुरालवाले फरार (Photo: AI-generated) बहू की हत्या के बाद ससुरालवाले फरार (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोपालपुर गांव में 21 साल की गर्भवती महिला रजनी कुमारी की उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतका की शादी इसी साल अप्रैल में रांगपुर गांव की रहने वाली राजनी की हुई थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि महिला के पति सचिन, उसके भाई प्रांशु और सहबाग, साथ ही रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना लगातार उससे 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बना रहे थे. उनका कहना था कि इस रकम से वो टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. जब रजनी यह रकम अपने मायके से नहीं ला सकी तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

Advertisement

बहू की हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश

शुक्रवार को आरोपियों ने रजनी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, पुलिस के अनुसार, साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में ही जला दिया गया. इस घटना की जानकारी जब मृतका की मां सुनीता देवी को मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी बेटी की ससुराल पहुंचकर हंगामा किया और पूरे मामले की शिकायत ओंछा थाने में दर्ज कराई.

हत्या के बाद ससुरालवाले फरार

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राहुल मिथास ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पति सचिन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

गांव में इस घटना से लोगों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि दहेज प्रथा आज भी महिलाओं की जान ले रही है और समाज को इस पर गंभीरता से रोकथाम करनी चाहिए. वहीं, मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement