UP: देवरिया में नदी में नहाते हुए हादसा, दो भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत

देवरिया में नदी में नहाते हुए तीन लोगों के डूबने से मौत का मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों समेत तीन युवकों को डूूबने के चलते मौत हो गई. तीनों लड़के अपने नाना के घर आए हुए थे जब ये हादसा हुआ.

Advertisement
 दो भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत दो भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत

aajtak.in

  • देवरिया,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में नदी में नहाते हुए तीन लोगों के डूबने से मौत का मामला सामने आया है. यहां सोमवार को सरयू नदी में नहाते समय दो भाइयों समेत तीन लोग डूब गए. अधिकारियों ने बताया कि बरहज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विपिन द्विवेदी के अनुसार, पीड़ित 24 साल का प्रदीप, 21 साल का रोहित और 20 साल का बंटी  गोरखपुर के मोहद्दीपुर के निवासी थे. वे तीनों रविवार को बरहज के पटेल नगर में अपने नाना के घर आए थे.

Advertisement

एसडीएम ने बताया, 'तीनों नहाने के लिए सरयू नदी के थाना घाट गए थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. घाट पर मौजूद नाविकों समेत स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.; द्विवेदी ने बताया कि प्रदीप और रोहित भाई थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

बता दें कि एक महीने पहले भी देवरिया में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. घटना बनकटा क्षेत्र स्थित चनुकी घाट पर हुई जहां एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. इसी दौरान नदी में स्नान करते समय दो सगे भाई गहरे पानी में चले गए, जिससे 21 साल के बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई बाल-बाल बच गया.

Advertisement

अनुष्ठान के हिस्से के रूप में, गांव के कई लोग नदी में स्नान और कलश भरने पहुंचे थे. इसी दौरान बैदौली निवासी 21 साल का अजीत पांडेय  और 18 साल का उनका छोटा भाई शांतनु पांडेय भी अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में स्नान करने उतरे. स्नान के दौरान दोनों भाई गहरे पानी की ओर बढ़ते चले गए और डूबने लगे. घटना को देख घाट पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पानी में कूदकर बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने पहले अजीत को बाहर निकाला, जिसके बाद कुछ समय बाद शांतनु को भी बाहर निकाला गया. दोनों को तत्काल भाटपाररानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शांतनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अजीत की हालत खतरे से बाहर बताई गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement