UP: बलरामपुर के अस्पताल में महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप, गिरफ्तार हुआ कर्मचारी

बलरामपुर में इलाज के लिए अस्पताल गई महिला को बेहेशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ रेप का वारदात सामने आई है. होश में आने पर महिला ने परिजनों को जानकारी दी, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी योगेश पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला गंभीर जांच के दायरे में है.

Advertisement
अस्पताल में महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप (Photo: Representative image) अस्पताल में महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप (Photo: Representative image)

सुजीत कुमार शर्मा

  • बलरामपुर,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में इलाज कराने गई महिला के साथ जो हुआ वह शर्मनाक है. आरोप है कि महिला को  बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी  अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

दरअसल, गैसड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए पचपेड़वा स्थित के विमला विक्रम अस्पताल गई हुई थी. यहां डॉक्टर द्वारा अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा था. जहां 25/26 जुलाई की सुबह लगभग 4 बजे आईसीयू के बेड पर अस्पताल कर्मी योगेश पांडेय द्वारा इलाज के बहाने बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

 होश आने पर महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अस्पताल कर्मी योगेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि अस्पताल में महिला मरीज के साथ रेप का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें अस्पताल में बेहोश कर रेप या मरीज से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement