उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में इलाज कराने गई महिला के साथ जो हुआ वह शर्मनाक है. आरोप है कि महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, गैसड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए पचपेड़वा स्थित के विमला विक्रम अस्पताल गई हुई थी. यहां डॉक्टर द्वारा अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा था. जहां 25/26 जुलाई की सुबह लगभग 4 बजे आईसीयू के बेड पर अस्पताल कर्मी योगेश पांडेय द्वारा इलाज के बहाने बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
होश आने पर महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अस्पताल कर्मी योगेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि अस्पताल में महिला मरीज के साथ रेप का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें अस्पताल में बेहोश कर रेप या मरीज से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.
सुजीत कुमार शर्मा