अविनाश, अजित, विजय प्रताप, अंकुल, सतपाल... पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर वीडियो वायरल करने वाले 5 बहराइच से पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. गिरफ्तार युवक अंबेडकर नगर गांव के निवासी हैं और उन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां पांच युवकों को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना उस वक्त सामने आई जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अविनाश, अजीत कुमार, विजय प्रताप, अंकुल और सतपाल के रूप में हुई है. ये सभी युवक अंबेडकर नगर गांव के रहने वाले हैं जो रामगांव थाने के अंतर्गत खशा मोहम्मदपुर क्षेत्र में आता है.

राम नयन सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसपी), ने बुधवार को इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि वीडियो में साफ देखा गया कि कुछ युवक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. इसी के आधार पर रामगांव थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तीन अन्य युवकों की तलाश जारी
पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल तीन अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

भीम आर्मी से जुड़े होने का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नारे लगाने वाले युवक भीम आर्मी से जुड़े हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यह मामला अब राजनीतिक रंग भी ले सकता है, क्योंकि सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पुलिस की जांच जारी है और साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है कि इसे किसने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement