ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने मिलकर रची थी कुंभ में हमले की साजिश, UPSTF का दावा

एफबीआई द्वारा पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया का कुंभ हमले की साजिश में भी कनेक्शन सामने आया है. हरप्रीत पसिया को लजर मसीह ने कई बार हैंड ग्रेनेड, चाइनीज पिस्टल, हीरोइन सप्लाई की थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

एफबीआई द्वारा पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया का कुंभ हमले की साजिश में भी कनेक्शन सामने आया है. हैप्पी पसिया महाकुंभ में आतंकी हमला करने आए लजर मसीह का बेहद करीबी दोस्त और हैंडलर भी है. यूपी एसटीएफ ने शुरुआती पूछताछ में कुंभ हमले की साजिश में आईएसआई के शामिल होने का दावा किया था.

Advertisement

एसटीएफ ने दावा किया था कि आईएसआई और बीकेआई ने मिलकर कुंभ में हमले की साजिश रची थी. एसटीएफ की इंटेरोगेशन में लजर मसीह के मददगार हैप्पी का नाम आ चुका है. लजर मसीह की इंटेरोगेशन रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में 16 बड़े आतंकी हमले, ISI और BKI से कनेक्शन... भारत ने की हैप्पी पासिया के प्रत्यर्पण की मांग

जानकारी के अनुसार अमेरिका में बैठे राहुल उर्फ काका के जरिए ही लजर मसीह का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया से हुआ था संपर्क. हरप्रीत पसिया को लजर मसीह ने कई बार हैंड ग्रेनेड, चाइनीज पिस्टल, हीरोइन सप्लाई की थी. हैप्पी पसिया का पार्टनर खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा है, जो आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब और उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.

Advertisement

लजर मसीह से एसटीएफ ने पूछताछ में खुलासा किया था कि महाकुंभ में आतंकी हमले के पीछे आईएसआई और बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के मददगार थे. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी बेस्ड मॉड्यूल स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के साथ-साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा समेत अन्य ने कुंभ में हमले की साजिश रची थी.

भारत आने के बाद लजर मसीह बन गया था. लजर मसीह कुंभ में हमले के लिए आईएसआई के दो हैंडलर सुल्तान जट और राणा से सीधे बात करता था. बताया जाता है कि रिंदा और हैप्पी ने लजर मसीह का आईएसआई के दोनों हैंडलर से संपर्क करवाया था. 6 मार्च 2025 को यूपीएसटीएफ ने कौशांबी के कोखराज से लजर को अरेस्ट किया था. मामले में अभी भी यूपी एसटीएफ जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement