इसका कहीं अफेयर है... पति-पत्नी एक-दूसरे पर करते थे शक, कलह हुई तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम

वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब वहां से गुजर रही महाकाल एक्सप्रेस के सामने 2 मासूम बच्चों के साथ एक मां ने कूदकर अपनी और अपने बच्चों के जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला घरेलू विवाद से परेशान थी.

Advertisement
भाभी से पति के अफेयर का शक और..., 2 मासूम बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला भाभी से पति के अफेयर का शक और..., 2 मासूम बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के गोमती जोन के अंतर्गत आने वाले जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब वहां से गुजर रही महाकाल एक्सप्रेस के सामने 2 मासूम बच्चों के साथ एक मां ने कूदकर अपनी और अपने बच्चों के जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना का कारण पारिवारिक विवाद और पति-पत्नी का एक दूसरे के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है.

Advertisement

वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत भदया(हाथी) गांव के रहने वाले अंगद पटेल की 30 साल की बेटी मीनू की शादी 7 साल पहले इसी क्षेत्र के हरसोस गांव के विकास पटेल के साथ हुई थी. मीनू-विकास के दो बच्चे 4 साल का विपुल और 6 साल का विप्लव भी हो गए थे. शादी के कई साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन विकास और उसका भाई सूरत में मेहनत मजदूरी करने चले गए. इस दौरान विकास लगातार अपनी पत्नी मीनू पर शक किया करता था. वहीं मीनू भी अपने पति पर शक किया करती थी कि उसका संबंध उसकी भाभी यानी मीनू की जेठानी से है. इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था. 

 पुलिस में शिकायत करने वाले मीनू के भाई कमलेश की मानें तो विकास उसकी बहन और दो भांजो के भरण पोषण के लिए भी पैसे नहीं भेजा करता था. इसके अलावा ससुराल के अन्य लोग भी मीनू को प्रताड़ित किया करते थे. हद तो तब हो गई जब मीनू को उसके साथ ससुर और जेठानी ने घर से पीटकर बाहर निकाल दिया. इसकी शिकायत करने वह थाने पर भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने आश्वासन देकर मीनू को वापस भेज दिया. जब वह घर पहुंची तो  ससुराल के लोगों ने उसके कमरे पर ताला लगा दिया और घर में घुसने ही नहीं दे रहे थे. 

Advertisement

इसकी जानकारी जब मीनू ने अपने पति विकास को दी तो उसने भी अपने हाथ खड़े कर लिए. स्थिति को संभालने के लिए जब मीनू के मायके से लोग पहुंचे तो ससुराल के लोग उनसे भी गालीगलौज करने लगे. अंत में हर जगह से हार मान चुकी मीनू ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मीनू के भाई कमलेश की शिकायत पर पुलिस ने सास सुदामा देवी, ससुर लोधी पटेल, जेठानी रेशमा और पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें से सास ससुर और जेठानी को पुलिस ने पकड़कर जेल भी भेज दिया है.

जंसा थाना क्षेत्र के थानेदार दुर्गा सिंह ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि मृतिका के भाई कमलेश पटेल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सास, ससुर और जेठानी के ऊपर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है. इतने बड़े आत्मघाती कदम के पीछे के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह और विवाद ही वजह थी. मृतिका का पति अपनी पत्नी मीनू पर शक किया करता था तो वही मीनू को भी शक था कि उसके पति का संबंध किसी और से नहीं बल्कि उसकी जेठानी से है. इसी कारण से दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. 

Advertisement

मीनू का पति और उसका जेठ दोनों सूरत में रहकर मेहनत मजदूरी किया करते थे तो वही वाराणसी के जंसा में हरसोस गांव में मीनू  अपने दो बच्चों के साथ घर में अलग रहती थी जबकि उसकी जेठानी और सास ससुर एक साथ रहा करते थे. पुलिस ने मीनू के भूखे रहने वाली बात से इनकार किया क्योंकि उसका मायका भी जंसा क्षेत्र में दूर नहीं था. इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह ने आगे बताया कि मीनू का पति विकास पटेल पैसे भी भेजता था जिससे मीनू घर का राशन और  जरूरी सामान आस पड़ोस के लोगों से कहकर मंगा लिया करती थी. उन्होंने मीनू की पिटाई वाली बात से भी इनकार किया. उन्होंने बताया कि कभी भी मीनू या उसके परिवार से कोई भी विवाद या झगड़ा की शिकायत लेकर थाने नहीं आया था. फिलहाल मीनू की भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सास ससुर और जेठानी को जेल भेज दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement