'खुद मैदान में उतरकर कार्रवाई करेंगे', रियलिटी चेक में खुली स्लीपर बसों की पोल तो बोले यूपी के परिवहन मंत्री

'आजतक' के रियलिटी चेक में स्लीपर बसों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के खुलासे पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और वह स्वयं मैदान में उतरकर बसों की जांच करेंगे. जान से खिलवाड़ करने वाले बस ऑपरेटरों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
आजतक के रियलटी चेक में खुली स्लीपर बसों की पोल (Photo- ITG) आजतक के रियलटी चेक में खुली स्लीपर बसों की पोल (Photo- ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

'आजतक' के रियलिटी चेक में स्लीपर बस ऑपरेटरों द्वारा सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का खुलासा हुआ है. जहां एक ओर ऑपरेटर नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, वहीं विभाग मानकों की अनदेखी कर उन्हें लाइसेंस/परमिट दे रहा है. अब इसको लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 

यूपी के परिवहन मंत्री ने कहा कि 'आजतक' की रिपोर्ट उन्होंने देखी है. लापरवाही पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पहले भी एक्शन लिए गए हैं. चाहे बस सीज करना हो या रायबरली, लखनऊ आदि एआरटीओ को निलंबित करना हो, विभाग लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेता आ रहा है.

Advertisement

दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगर कोई बस मानकों का पालन नहीं कर रही है तो हम कुछ दिन में एक जांच करेंगे और फिर खुद मैदान में उतरकर ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. किसी को भी किसी की जान से खिलवाड़ करने का हक नहीं है. पूरा मामला 'आजतक' ने दिखाया है उसका संज्ञान लिया गया है. सरकार एक्टिव है.

आपको बता दें कि 'आजतक' की टीम जब सरकारी दावों की पड़ताल करने निकली, तो दिल्ली से राजस्थान तक, मध्य प्रदेश से पंजाब तक, स्लीपर बसों में मौजूद सुरक्षा इंतजामों की हैरान करने वाली हकीकत सामने आई. गौरतलब है कि ये हालात तब हैं जब संसद में सरकार ने माना कि बीते तीन सालों में 64 यात्रियों की मौत स्लीपर बस में जिंदा जलने से हुई.

वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री 'मौत का गोला' बन रही स्लीपर बसों को लेकर नए नियम बनाने का दावा कर रहे हैं. मामले को लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के परिवहन मंत्रियों से 'आजतक' ने सवाल पूछा है कि आखिर स्लीपर बसों को जान लेने का परमिट कब तक मिलता रहेगा? 

Advertisement

टीम ने लखनऊ में स्लीपर बसों में मौजूद सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि स्लीपर बसों में सुरक्षा के कायदे-कानूनों का पालन नहीं हो रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर से चलने वाली स्लीपर बसों में तमाम खामियां दिखीं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement