नोएडा में महिला को 5 घंटे तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट', ठगों ने उड़ाए 1.40 लाख रुपये

Digital Arrest: नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक महिला को पांच घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखकर उससे 1.40 लाख रुपये ठग लिए. महिला के साथ भी डिजिटल अरेस्ट का वही पैंतरा अपनाया गया जिसमें सामने वाला कोई बड़ा अधिकारी बनकर बात करता है.

Advertisement
 महिला को 5 घंटे तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट', ठगों ने उड़ाए 1.40 लाख (ai image) महिला को 5 घंटे तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट', ठगों ने उड़ाए 1.40 लाख (ai image)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक महिला को पांच घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखकर उससे 1.40 लाख रुपये ठग लिए. थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात नोएडा सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की महिला ने कथित तौर पर उन्हें फोन किया और खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. फोन करने वाली ने कहा कि स्मृति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियां की जा रही हैं.

Advertisement

थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रिया ने स्मृति की बात 'उच्च अधिकारियों' से कराई और उसे धमकाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डर के मारे पीड़ित ने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में दो किस्तों में 1.40 लाख रुपये भेज दिए.शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे करीब पांच घंटे तक 'डिजिटल गिरफ्तारी' में रखा गया और बाद में उसे एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है.

गौरतलब है कि बीते दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले जिस तेजी से बढ़े उतनी ही तेजी से 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी चीज भी सामने आई है. ये एक प्रकार से किसी को मेंटली कंट्रोल करने जैसा होता है और एक फोन कॉल से इसके जाल में फंस चुके लोग इसे भयानक बताते हैं और लाखों रुपये भी गंवा देते हैं. कुछ समय पहले ऐसा ही मामला हाल में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सामने आया था.

Advertisement

सोनभद्र की रहने वाली सृष्टि मिश्रा ने 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचित किया कि उन्हें 9 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. उन्हें कीपैड पर 9 दबाने के लिए कहा गया, जिसके बाद उनका कॉल ट्रांसफर हो गया. फिर उन्हें बताया गया कि उनके फोन नंबर का उपयोग करके 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. फिर कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि ठगी गई राशि का 10 प्रतिशत उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. महिला को बताया गया कि जांच जारी रहने तक वह 'डिजिटल अरेस्ट' में है. मिश्रा को 48 घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा गया और राशि ट्रांसफर न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई. फिर उसने आरोपी को 2 लाख 94 हजार 262 रुपये का भुगतान किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement