लखनऊ: CM आवास के पास आत्मदाह करने के लिए उकसाने में वकील अरेस्ट, पुलिस को मिली कॉल रिकॉर्डिंग

लखनऊ में सीएम आवास के पास महिला के आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है. उस पर महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है.

Advertisement
लखनऊ में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश लखनऊ में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

लखनऊ में सीएम आवास के पास दो दिन पहले एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस मामले में महिला के वकील की फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है. इसमें वकील महिला को आत्मदाह के लिए उकसा रहा है. वह महिला से कह रहा है कि सीएम आवास के पास जाकर आग लगा लो फिर हड़कंप मच जाएगा और कहना कि थानेदार जातिसूचक शब्द कहकर मुझे आपमानित करता था. इससे हरिजन एक्ट लग जाएगा तो इसका पैसा तुम्हें अलग मिलेगा.

Advertisement

कॉल रिकॉर्डिंग में वकील यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि ऐसा करने के बाद ही कार्रवाई होगी. इसके बाद लखनऊ में CM आवास के पास महिला को आत्मदाह करने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में राजनीतिक षड्यंत्र के एंगल सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है.  

महिला को वकील ने आत्मदाह के लिए उकसाया
पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सुनील कुमार है. वकील सुनील कुमार के कहने पर ही महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी. उसने कहा था कि CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी. दरअसल, महिला ने सीएम आवास से विधानसभा के बीच एक जगह पर आत्मदाह की कोशिश की थी.

Advertisement

कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने
वकील ने यह भी कहा कि सीएम के आवास के पास जाओ या फिर विधानसभा के आगे जाकर डीजल के डिब्बे वाला काम करना. एक डार्क वाला डिब्बा ले लेना. इससे काम बन जाएगा. पहले जाकर ये काम करो. फिर देखो हड़कंप मच जाएगा. इस रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: Lucknow: दुधमुंहे बच्चे को सड़क किनारे बैठाया, फिर महिला ने मंत्री आवास के सामने खुद को किया आग के हवाले; अखिलेश ने कही ये बात

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में गौतमपल्ली थाना में दारोगा बागेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य मिलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जो सबूत मिले उस आधार पर गिरफ्तारी की गई है. 

आरोपी पर सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला को आत्मदाह करने के लिए वकील ने उकसाने का आरोप लगा है. वकील उन्नाव के पुरवा थाने के पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने के लिए महिला को ऐसा करने के लिए उसका रहा था. साथ ही थानेदार के खिलाफ जातिसूचक गाली देने की भी बात बताने को कह रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement