'नवाब सिंह की BJP नेताओं से दोस्ती', कन्नौज मामले पर बोले सपा नेता उदयवीर सिंह

कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश मामले में गिरफ्तार नवाब सिंह यादव को लेकर सपा नेता उदयवीर सिंह का आरोप है कि उनकी दोस्ती भारतीय जनता पार्टी के बहुत से नेताओं के साथ थी. 2017 से ही नवाब सिंह यादव पार्टी से असंतुष्ट थे. वह कभी डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि नहीं रहे.

Advertisement
कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश मामले का आरोपी कन्नौज में नाबालिग से रेप की कोशिश मामले का आरोपी

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

नाबालिग से रेप की कोशिश मामले में आरोपी नवाब सिंह पर बीजेपी ने डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि होने का आरोप लगाया है. इस पर अब सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि नवाब सिंह लगातार समाजवादी पार्टी से नाराज थे.  पार्टी में आना-जाना कम थे. उनकी लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से दोस्ती चल रही थी. मेरी जानकारी में वह डिंपल यादव के कभी सांसद प्रतिनिधि नहीं रहे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में नवाब कभी डिंपल यादव के प्रतिनिधि नहीं रहे, ना वह कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि रहे, वहां जो भी लोग काम देखते हैं वह पार्टी के लोग देखते हैं. अगर किसी पर आरोप लगा है. कोई पकड़ा गया है तो कानून के मुताबिक इसका निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिए. वह सजा पाएगा. बात यह कि उसे बचाता कौन है? वह तो सुब्रत पाठक के पेट में दर्द हो रहा होगा उनकी बड़ी दोस्ती है.

 उदयवीर सिंह ने कहा कि इसकी किससे  दोस्ती है, किससे व्यवहार है, जिसकी जितनी गलती हो, कानून को उतना काम करना चाहिए. यह जरूर देखना चाहिए कि इसको कौन बचाना चाह रहा है. बचाने की कोशिश कौन कर रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता ने बचाने के लिए पैरवी तो की नहीं. सरकार अपना काम करें. सवाल यह है कि उसको कौन बचा रहा है, वह किसके संरक्षण में है. किसके सहयोग में है.पाठक जी उन्हीं में से एक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा

उदयवीर ने कहा कि समाजवादी पार्टी तभी बोलती है. जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक विद्वेष में अन्याय कर किसी मामले में फंसाने का काम करती है. भारतीय जनता पार्टी के तो केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक सब दुष्कर्म के मुकदमे फंसे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के जिन नेताओं पर रेप के मुकदमे हैं. उनको योगी सरकार ने खुद वापस लिया. वे किस मुंह से बात करते हैं. नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता नहीं हैं. कोई सक्रिय नेता हो या ना हो. यह तो पता नहीं होता है कि किस पर कौन सा मुकदमा लिखा जा रहा है. अगर ऐसा पता होता तो भारतीय जनता पार्टी पहले ही गिरफ्तार क्यों नहीं कर लेती.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement