UP: 200 रुपये को लेकर विवाद, न देने पर मायके चली गई पत्नी, गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम

बांदा में जब पति ने पत्नी को 200 रुपये नहीं दिए तो गुस्साई पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई. वहीं पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
200 रुपयों को लेकर हुआ विवाद, युवक ने दी जान 200 रुपयों को लेकर हुआ विवाद, युवक ने दी जान

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में महज 200 रुपये को लेकर पति-पत्नी में ऐसा विवाद छिड़ गया कि जो जीवन भर न भूलने वाला दर्द दे गया. दरअसल पत्नी घरेलू खर्च के लिए पति से 200 रुपये मांग रही थी और जब पति ने रुपये नहीं दिए तो वो मायके चली गई. इससे गुस्साए पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

यह मामला बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के इटरा खुर्द का है, जहां 22 वर्षीय अज्जू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वो जिला अस्पताल लेकर गए, जहां आराम न मिलने पर बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए. यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. 

युवक की मौत की जानकारी होने पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले उसकी पत्नी मायके से ससुराल आई थी, जो अज्जू से घर खर्च के लिए 200 रुपये मांग रही थी. अज्जू ने पैसे नहीं दिए, जिससे नाराज होकर पत्नी फिर मायके चली गई. इसी बात के कारण अज्जू ने क्षुब्ध होकर अपनी जान दे दी. 

वहीं इस घटना को लेकर थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से मौत होने के बाद सूचना मिली थी. पुलिस टीम भेजकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजन पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात बता रहे थे. मामले में जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement