कानपुर: मंत्री प्रतिभा शुक्ला कोतवाली में धरने पर बैठीं, पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में यूपी सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को मनाने की कोशिश की.

Advertisement
मंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठीं (Photo: Screengrab) मंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठीं (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला खुद थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिसकर्मी बदतमीजी कर रहे हैं.

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना साक्ष्य के ही बीजेपी कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने कोतवाली प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वह धरना समाप्त नहीं करेंगी.

Advertisement

धरने पर बैठीं महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया. मंत्री ने इस दौरान SP से फोन पर बात की और पूरी स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है और यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जनता का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा.

मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह पुलिस की निरंकुशता का उदाहरण है, बिना किसी जांच के निर्दोष कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और जब हमने आपत्ति जताई तो हमें भी अपमानित किया गया, ऐसे अफसरों को तुरंत हटाया जाना चाहिए जो सरकार की छवि खराब कर रहे हैं.'

मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ थाने के बाहर एकत्र हो गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. वहीं, पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच करने का भरोसा दे रहा है.

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में यूपी सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को मनाने की कोशिश की.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement