'सर, हर काम के लिए यहां दलाल...', अस्पताल पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह से बोले तीमारदार

मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल और थाना कोतवाली का निरीक्षण किया. जब मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे तो तीमारदारों ने कहा, सर हमसे अल्ट्रासाउंड के लिए रुपये मांगे जाते हैं. बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. हर काम के लिए यहां दलाल लगा रखे हैं.

Advertisement
मंत्री धर्मपाल सिंह (फाइल फोटो) मंत्री धर्मपाल सिंह (फाइल फोटो)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

यूपी में मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को जनपद पहुंचे. उन्होंने पीएल शर्मा जिला अस्पताल का दौरा किया. यहां तीमारदारों ने उनसे शिकायत की. कहा कि यहां दलाल सक्रिय हैं. इस पर प्रभारी मंत्री ने डॉक्टर को डांटते हुए कहा कि दलाल लगा रखे हैं, गलत बात है. तुम पर कार्रवाई कर दूंगा. यह पहला राउंड है, इसलिए छोड़ रहा हूं. इसके बाद वो कोतवाली थाने पहुंचे और निरीक्षण किया.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को समीक्षा बैठक करने के लिए मेरठ पहुंचे थे. उन्होंने जिला अस्पताल और थाना कोतवाली का निरीक्षण किया. साथ ही समीक्षा बैठक की. जब मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे तो तीमारदारों ने कहा, सर हमसे अल्ट्रासाउंड के लिए रुपये मांगे जाते हैं. बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. हर काम के लिए यहां दलाल लगा रखे हैं. इस पर नाराज होकर मंत्री ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई. 

'यह पहला राउंड है इसलिए छोड़ रहा हूं'

साथ ही मंत्री ने जब महिला डॉक्टर से पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाईं. मंत्री ने गुस्से में कहा कि यह पहला राउंड है इसलिए छोड़ रहा हूं. ये दलाल लगा रखे हैं, गलत बात है. इन सबके पैसे वापस करो. ये सब करना गलत है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आगे ऐसा हो तो बताना.

Advertisement

'भला आदमी कांपता है और अपराधी सुकून महसूस करते हैं'

मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी. इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक होगा तो स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में सूचित किया जाएगा.

वहीं थाना कोतवाली पहुंचे ने मौजूद स्टाफ से कहा कि एक बात समझ लो, थाने में अपराधी को डर लगे और भले आदमी को ऐसा लगे कि वो सही जगह आया है. मगर, होता उल्टा है भला आदमी कांपता है और अपराधी सुकून महसूस करते हैं. आप लोग और सुधार करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement