अयोध्या से वाराणसी के बीच चलेंगी स्पेशल नाव, जानें यूपी सरकार की क्या है तैयारी

सरकार ने कहा कि अत्याधुनिक एसी नावों में स्टील कैटामारन पतवार होगी, जबकि गैर-वातानुकूलित नावों में एफआरपी कैटामारन पतवार होगी. घाटों पर इन नावों को डॉक करने और चार्ज करने की सुविधा होगी, जिसका प्रबंधन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा.

Advertisement
अयोध्या से वाराणसी के बीच चलेंगे इलेक्ट्रिग बोट (प्रतीकात्मक तस्वीर) अयोध्या से वाराणसी के बीच चलेंगे इलेक्ट्रिग बोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और वाराणसी में बिजली आधारित साहसिक जल गतिविधियों और नाव की सवारी की सुविधाओं का विस्तार करने जा रही है. सरकार दोनों शहरों में चार विशेष इलेक्ट्रिक नावों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है. 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "योजना के तहत, अयोध्या में सरयू नदी पर नयाघाट से 50 सीटों वाली एक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक नाव और 30 सीटों वाली दो इलेक्ट्रिक नावों का संचालन किया जाएगा. वाराणसी में गंगा नदी पर रविदास घाट पर पर्यटकों के लिए जल्द ही 50 सीटों वाली वातानुकूलित इलेक्ट्रिक नाव उपलब्ध होगी."

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक सरकार ने कहा कि अत्याधुनिक एसी नावों में स्टील कैटामारन पतवार होगी, जबकि गैर-वातानुकूलित नावों में एफआरपी कैटामारन पतवार होगी. घाटों पर इन नावों को डॉक करने और चार्ज करने की सुविधा होगी, जिसका प्रबंधन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा.

नौकाओं का संचालन शुरू में 10 साल के पट्टे के तहत किया जाएगा, जिसमें पर्यटन विभाग, अंतर्देशीय पोत अधिनियम और अंतरर्राष्ट्रीय मानकों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. नाव का संचालन एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement