UP: पति ने पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर प्रेमी से करा दी शादी

गोंडा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी करिश्मा की जबरन शादी उसके कथित प्रेमी से मंदिर में करवा दी. पत्नी ने इसे साजिश और जबरदस्ती बताया है. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे जहर देने और बेटे को नशा देने की कोशिश की थी. पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला जांच के घेरे में है.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • गोंडा,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी एक अन्य व्यक्ति से मंदिर में करवा दी. दोनों की शादी के 15 साल हो गए थे. यह विवाह गुरुवार की शाम को एक मंदिर में संपन्न हुआ, जिसमें पति ने खुद पत्नी की मांग से सिंदूर पोंछकर उसका हाथ शिवराज नाम के युवक को सौंप दिया.

पंचायत में नहीं निकला कोई फैसला
मामला खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 42 वर्षीय हरीशचंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी करिश्मा (36) का शिवराज चौहान नामक व्यक्ति से संबंध था. मंगलवार को हरीशचंद्र ने करिश्मा को शिवराज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने का दावा किया, जिसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई. पंचायत में कोई समाधान नहीं निकलने पर हरीशचंद्र ने खुद ही पत्नी की शादी करवाने का फैसला लिया.

Advertisement

पत्नी ने अवैध संबंध से किया इनकार
हालांकि, करिश्मा का दावा है कि यह शादी जबरदस्ती कराई गई और उसकी शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं है. उसने कहा कि वह अपने पति के साथ जरूर विवादों में थी, लेकिन ऐसा कोई अवैध संबंध नहीं था. विवाह के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ लेकर चली गई, जबकि बेटा हरीशचंद्र के पास है.

पत्नी ने जहर देने की कोशिश की थी
हरीशचंद्र का आरोप है कि करिश्मा ने उसे जहर देने और बेटे को नशे की दवा देने की कोशिश की थी. उसका कहना है कि वह अब करिश्मा से कोई संबंध नहीं रखना चाहता.

मामले पर खोड़ारे थाना प्रभारी प्रभोध कुमार ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है, तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है, वहीं करिश्मा न्याय की मांग कर रही है और कह रही है कि उसकी मर्जी के खिलाफ यह सब किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement