यूपी के सरकारी डॉक्टर पर ऑनलाइन अश्लील वीडियो अपलोड करने का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक सरकारी डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें एडल्ट वेबसाइटों पर अपलोड करने का आरोप लगा है. डॉक्टर की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर ने आरोपों को फर्जी बताया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • संतकबीर नगर,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक सरकारी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं. डॉक्टर की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके पति महिला के भेष में अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें एडल्ट साइट्स पर अपलोड करते हैं. ये वीडियो डॉक्टर ने फर्जी ट्रांसजेंडर पहचान के तहत इंटरनेट पर डाले हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह शिकायत 18 मई को खलीलाबाद कोतवाली में दर्ज की गई थी. डॉक्टर फिलहाल जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और उन्होंने अपने सरकारी आवास को ही स्टूडियो बनाकर वीडियो शूट किए. पुलिस ने अब उस सरकारी आवास को सील कर दिया है.

Advertisement

डॉक्टर की पत्नी ने दावा किया कि उन्होंने इन वीडियो में अपने पति का चेहरा, आवाज और घर के इंटीरियर को पहचान लिया, जिसमें कुछ सजावट की चीजें भी थीं जो उन्होंने खुद लगाई थीं.

डॉक्टर ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वीडियो फर्जी हैं और उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एडिट किया गया है. उन्होंने अपनी पत्नी के भाई पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
18 मई को यह विवाद घरेलू हिंसा में बदल गया जब डॉक्टर ने गोरखपुर स्थित ससुराल में अपनी पत्नी और उनके परिवारवालों पर हमला कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने भी पत्नी और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. अभी तक डॉक्टर को निलंबित नहीं किया गया है.

Advertisement

संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला गंभीर है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर की शादी 7 साल पहले हुई थी और उनका एक साढ़े पांच साल का बेटा भी है. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement