UP: कांस्टेबल मांग रहा था दहेज, पत्नी ने तंग आकर दे दी जान, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती

लखनऊ में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. सात महीने पहले मंदिर में शादी करने वाली सौम्या कश्यप का शव घर में साड़ी से लटका मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी से इंसाफ की गुहार भी लगाई थी.

Advertisement
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी (Photo: Representational ) दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी (Photo: Representational )

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया. मृतका की पहचान सौम्या कश्यप के रूप में हुई है, जिसकी शादी सात महीने पहले एक पुलिस कांस्टेबल अनुराग से एक मंदिर में हुई थी.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर सुनाई थी आपबीती

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में सौम्या रोते हुए दिखाई दी और उसके हाथ में फांसी का फंदा भी था. उसने बताया कि उसका पति और उसके परिवार वाले लगातार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वीडियो में सौम्या ने यह भी आरोप लगाया कि अनुराग के भाई और बहनोई उस पर दूसरी शादी करने का दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई थी.

पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को सौम्या का शव उसके किराए के घर में पंखे से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ लखनऊ) जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सात महीने पहले हुई थी शादी

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सौम्या और अनुराग की शादी लगभग सात महीने पहले एक मंदिर में हुई थी. इससे पहले सौम्या ने अनुराग के खिलाफ वादा करके शादी नहीं करने का केस भी दर्ज करवाया था. वीडियो में सौम्या ने कहा कि अनुराग ने शादी का झांसा देकर उसे लखनऊ बुलाया और शादी तब तक नहीं की जब तक उस पर कानूनी दबाव नहीं पड़ा.

सौम्या ने वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की मांग की और कहा कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement