सीएम योगी ने की बाढ़ रोकथाम तैयारियों की समीक्षा... बोले- 12 जून तक पूरे हो जाएं सभी प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को 12 जून तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं की भी गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अफसरों को दुधवा टाइगर रिजर्व को ईको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ. (File) सीएम योगी आदित्यनाथ. (File)

aajtak.in

  • लखीमपुर खीरी,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लखीमपुर खीरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ रोकथाम को लेकर चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बाढ़ रोकथाम परियोजनाओं को 12 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मिलकर विकास की योजनाएं तैयार करें और समयबद्ध तरीके से उन्हें लागू करें.

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से दुधवा टाइगर रिजर्व को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने पर बल दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों के भीतर वन और पर्यटन विभाग मिलकर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इसके तहत होटल की गुणवत्ता सुधारने, स्थानीय लोगों को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित करने और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें: Yogi Aditya.ath News: हिंदुत्व को धार, हर मुद्दे पर सख्त तेवर... आखिर क्या है योगी आदित्यनाथ का प्लान?

Advertisement

सीएम योगी ने दुधवा क्षेत्र में पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त गश्त करने का भी आदेश दिया, ताकि जंगलों में अवैध कटान को रोका जा सके और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा, उन्होंने मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए गांवों के आसपास सोलर फेंसिंग लगाने और ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री को सुहेली नदी के पुनर्जीवन प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई. जिला अधिकारी ने बताया कि नदी के पांच किलोमीटर हिस्से की सफाई का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा और सिंचाई विभाग के सहयोग से साफ-सफाई और जल निकासी के बेहतर इंतजाम किए जाएं.

योगी आदित्यनाथ ने दुधवा टाइगर रिजर्व का निरीक्षण किया, वहां लगाए गए स्टॉल्स का भ्रमण किया और थारू जनजाति के सदस्यों तथा विदेशी पर्यटकों से संवाद भी किया. इसके अलावा उन्होंने सालुकापुर हाथी कैंप का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement