UP Bypolls: सिर पर जालीदार टोपी, गले में सऊदी स्टाइल वाला रुमाल... कुंदरकी से BJP प्रत्याशी रामवीर का 'भाईजान' लुक वायरल

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह सुर्खियों में हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वह 'भाईजान' वाले लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

यूपी में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के बीच मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह सुर्खियों में हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वह 'भाईजान' वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सिर पर जालीदार टोपी पहन रखी है और गले में सऊदी स्टाइल वाला रुमाल भी डाला हुआ है.

Advertisement

दरअसल, यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने रामवीर सिंह के समर्थन में मुसलमान मतदाताओं की एक बैठक आयोजित की थी, जहां पर आए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने और उन्हें जिताने की शपथ दिलाई गई. हालांकि, इस बैठक से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर की 'भाईजान' लुक वाली तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी नेता तंज कस रहे हैं. 

कुंदरकी सीट से सपा ने पूर्व विधायक हाजी रिजवान को उतारा है तो बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर दर्जन भर प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें रामवीर सिंह को छोड़कर सभी मुस्लिम हैं. बीएसपी से लेकर AIMIM तक ने मुस्लिम को टिकट दिया है. ऐसे में बीजेपी मुस्लिम वोटों को साधने के लिए अलग रणनीति पर काम कर रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि कुंदरकी सीट पर 60 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के लिए काफी चुनौती भरी साबित होने वाली है. यहां बीजेपी ने 31 साल से ज्यादा सालों से कोई चुनाव नहीं जीता है. आखिरी बार इस सीट पर बीजेपी 1993 में जीती थी.

ये भी पढ़ें- 'पन्ना प्रमुख की डायरी ही ड्राइविंग लाइसेंस, किसी पुलिसकर्मी में हिम्मत नहीं बाइक रोक ले...', मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी का बयान

गौरतलब हो कि कुंवर बासित अली पिछले हफ्ते से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कुंदरकी के मुस्लिम इलाके में सभा कर रहे हैं. वो अपनी हर सभा में कसम खिलाकर मुस्लिमों से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को वोट देने की अपील कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जैसे ही अजान की आवाज आती है, बीजेपी प्रत्याशी भाषण देना बंद कर देते हैं और शांत खड़े हो जाते हैं. अजान खत्म होने के बाद अपना भाषण शुरू करते हैं. इस तरह छोटे-छोटे तरीकों से बीजेपी नेता मुस्लिमों को रिझाने में जुटे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement