UP में बर्ड फ्लू की दस्तक, CM योगी के निर्देश पर 3 चिड़ियाघर और लायन सफारी सात दिन के लिए बंद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एहतियातन लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सभी वन्य जीवों की निगरानी और चिड़ियाघरों में सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आम लोगों से यात्रा से बचने की अपील की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, एहतियात के तौर पर लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघर के साथ-साथ इटावा लायन सफारी को अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वेमूरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए.

Advertisement

इस दौरान सभी प्राणि उद्यानों में वन्य जीवों की सघन निगरानी की जाएगी. यदि किसी पशु में बर्ड फ्लू से संबंधित कोई लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे तुरंत समुचित चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही चिड़ियाघरों के आसपास किसी भी पक्षी या जानवर की असामान्य मृत्यु को गंभीरता से लिया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी.

चिड़ियाघरों की यात्रा से बचने की अपील
वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक चिड़ियाघरों की यात्रा से बचें और किसी भी संदिग्ध पक्षी या जानवर की मृत्यु की सूचना तत्काल प्रशासन को दें. अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय पूर्णतः एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके.

चिड़ियाघरों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई पर विशेष जोर
बर्ड फ्लू की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि हालात सामान्य रहते हैं तो बंदी की अवधि के बाद चिड़ियाघरों को फिर से खोलने का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल सभी चिड़ियाघरों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. राज्य सरकार इस पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement