यूपी में 10 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, मनोज सिंह वेटिंग लिस्ट में, नमामि गंगे में फेरबदल

यूपी में 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इनमें वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को प्रतीक्षारत रखा गया है. जबकि नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के सचिव और विशेष सचिव का तबादला हुआ है.

Advertisement
यूपी में 10 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर यूपी में 10 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

संतोष शर्मा / आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के सचिव और विशेष सचिव हटा दिए गए हैं. इसके अलावा IAS राजशेखर जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे. उनसे और जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं. इसके अलावा वन एवं पर्यावरण के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को भी हटाकर प्रतीक्षारत रख दिया गया है.  

Advertisement

नमामि गंगे की विशेष सचिव प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो भेज दिया गया है. अनिल कुमार तृतीय और अनिल गर्ग को ज्यादा चार्ज से नवाजा गया. अनिल कुमार तृतीय श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव थे. उन्हें इन जिम्मेदारियों के साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. अनिल गर्ग जोकि सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

किन अधिकारियों का बदला विभाग?

प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड तथा यूपी एग्रो रवि रंजन को सिर्फ यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक ही रखा गया है.  

Advertisement

यूपी में 13 IAS का ट्रांसफर, प्रतीक्षारत रहे अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां, 4 जिलों के CDO भी बदले

कंचन सरन बनीं राज्य महिला आयोग की सचिव

इसके अलावा विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और यूपी शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक और यूपी जल निगम की जिम्मेदारी संभाल रही प्रणेता एश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग औऱ विधिक बाट माप विज्ञान की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभाष कुमार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का विशेष सचिव, यूपी जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement