उन्नाव: गहरी नींद में थे यात्री, तभी हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई स्लीपर बस, मची चीख-पुकार

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 60 यात्रियों को ले जा रही डबल डेकर बस पिकअप से टकराकर 20 फीट खाई में पलट गई. बुधवार देर रात हुए इस हादसे में लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement
उन्नाव में बस हादसा (Photo- Screengrab) उन्नाव में बस हादसा (Photo- Screengrab)

सूरज सिंह

  • उन्नाव ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब 60 यात्रियों को ले जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस पलट गई. इस हादसे में लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य को मामूली चोटें आईं. क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात जिले के हसनपुर इलाके के पास हुई. 

पुलिस के मुताबिक, आगरा से लखनऊ जा रही बस सब्जियों से भरे एक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़कर सड़क किनारे खाई में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस तेज गति से चल रही थी. वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची और बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बचाया. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 

Advertisement

उन्नाव पुलिस ने बताया कि घायलों को औरास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को उन्नत इलाज के लिए लखनऊ के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. 

जानिए पूरा मामला 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हसनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 2 बजे, बिहार नंबर की एक डबल डेकर बस (BR28 P 9488) अनियंत्रित होकर हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई. हादसे के वक्त बस में सवार लगभग 60 यात्री गहरी नींद में थे, जिससे चीख-पुकार मच गई. 

दुर्घटना में 20 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलते ही सीओ हसनगंज भारी पुलिस बल और यूपीडा (UPIDA) अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से लखनऊ के अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बस लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, और अंबेडकर नगर के यात्रियों को लेकर बनारस की ओर जा रही थी. कुछ यात्रियों के अनुसार, यह दुर्घटना ड्राइवर को नींद आने के कारण हुई. अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement