19 फरवरी को वकील ने असद को भेजी थी उमेश पाल की तस्वीर, 24 को हुई हत्या, सामने आई चैट

माफिया अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गई थी. अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश पाल की उन्हीं तस्वीरों को दूसरे शूटरों को बढ़ा दिया. इसके बाद 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
असद और वकील खान सौलत हनीफ के बीच का चैट वायरल असद और वकील खान सौलत हनीफ के बीच का चैट वायरल

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में वकील खान सौलत हनीफ की भी भूमिका सामने आई है. एनकाउंटर मे मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया है. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गई थी.

Advertisement

अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश पाल की उन्हीं तस्वीरों को दूसरे शूटरों को बढ़ा दिया था. इसके बाद 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल मर्डर केस में अब अतीक के वकील हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. उमेश पाल के किडनैप केस में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में बंद है.

अतीक के गुर्गे हुए अंडरग्राउंड

शनिवार को अतीक और अशरफ की जिस तरह से हत्या हुई और जिस तरह से यूपी पुलिस हाथ धोकर अतीक के गैंग के पीछे पड़ी और अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ... उससे अतीक के गैंग में डर की एक लहर सी दौड़ गई. यहां तक कि जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों के बर्ताव में बदलाव आया है और अतीक के तमाम गुर्गों ने पुलिस से बचने के लिए अब अपने-अपने मोबाइल ही बंद कर दिए हैं.

Advertisement

लखनऊ जेल में बंद उमर का बर्ताव बदला

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ जेल में बंद उमर का हाव-भाव बदल गया है. असद के एनकाउंटर की खबर जैसे ही उमर अहमद को मिली थी तो वो बैरक में अचानक घुटनों पर ही बैठ गया था और ऊपर देखकर दुआ मांगने लगा था. वहीं अतीक और अशरफ की हत्या की खबर उसे रविवार को मिली थी. उसने तुरंत पूछा था कि किसने हत्या की? क्या वो पकड़े गए? क्या उनका भी एनकाउंटर हुआ है?

अली ने खाना-पीना छोड़ा, बिगड़ी तबीयत

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बेटा उमर एक ही झटके में बदल गया लेकिन उसके दूसरा बेटा अली का नजरिया अपने बड़े भाई के मुकाबले एकदम बदला हुआ था. नैनी जेल में अली, पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के बाद हिल गया. पिता के मारे जाने के गम में अली ने जेल में खाना पीना छोड़ दिया. अली को बैरक से निकालकर रात में ही अस्पताल में भर्ती किया गया.

अचानक बंद हुए 800 फोन नंबर

इसी बीच अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों के लिए एक और मुश्किल सामने आई. शनिवार को अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अतीक के गुर्गों के लगभग 800 नंबर अचानक बंद हो गए हैं. सभी 800 नंबर सर्विलांस पर लगे हुए थे. बंद हुए नंबरों का डिटेल खंगाला जा रहा और उनकी कॉल डिटेल ली जा रही. 

Advertisement

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद छिपे गुर्गे

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस शूटरों की तलाश में लगी हुई थी और पुलिस टीमों ने अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के नंबरों को सर्विलांस पर लिया था, लेकिन अचानक शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के फौरन बाद से ही सर्विलेंस पर लिए गए नंबरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया.

शाइस्ता की तलाश में छापेमारी जारी

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन को यूपी पुलिस शिद्दत से ढूढ़ रही है. पुलिस, प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक शाइस्ता को खोज रही है. 200 से ज़्यादा घरों की तलाशी ली जा चुकी है. शक के आधार पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पूछताछ की गई, लेकिन शाइस्ता नहीं मिली. अतीक के कुछ रिश्तेदारों को भी पुलिस ने उठाया है.

शाइस्ता परवीन, उमेश पाल हत्याकांड से पहले 19 फरवरी को सीसीटीवी फुटेज में नज़र आयी थी. उसके साथ उमेश
पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर भी नज़र आया था. साबिर पर पांच लाख का इनाम है और शाइस्ता पर 50 हज़ार का इनाम है. अतीक अहमद का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका गुर्गा असाद कालिया भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

आयशा नूरी और जैनब भी फरार

पांच मुकदमों में वांटेड असाद पर 50 हजार का इनाम घोषित था. ऐसे में पुलिस को भरोसा है कि शाइस्ता तक वो बहुत जल्द ही पहुंच जाएगी. शाइस्ता के अलावा पुलिस को अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी तलाश है. दोनों को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है.

गुड्डू मुस्लिम कहां है?

इन तीन महिलाओं के अलावा पुलिस के लिए एक बड़ी गुत्थी बमबाज गुड्डू मुस्लिम है. पांच लाख का इनामी गुड्ड मुस्लिम की 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अब तक पांच लोकेशन मिली है. पहली लोकेशन- मेरठ, दूसरी लोकेशन- झांसी, तीसरी लोकेशन- नासिक, चौथी लोकेशन-कर्नाटक और अब ओडिशा.

अतीक अहमद को सबसे खास राजदार गुड्डू मुस्लिम को लगातार पुलिस खोज रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उसकी आखिरी लोकेशन अब ओडिशा मिली है. एसटीएफ की टीम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर पुरी पहुंची, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले गुड्डू गायब हो चुका था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement