जहां-जहां साजिश वहां बुलडोजर... अतीक के करीबी जफर के घर पर एक्शन, यहीं पर शाइस्ता से मिले थे शूटर!

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है. प्रयागराज के चकिया स्थित इस दो मंजिला इमारत में ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता से मिलने आए थे और मिलने के बाद फरार हो गए थे.

Advertisement
जफर के आलीशान मकान को जमींदोज किया जा रहा है. जफर के आलीशान मकान को जमींदोज किया जा रहा है.

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर एक्शन शुरू हो गया है. प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है. अतीक अहमद के घर के बगल में रहने वाले बिल्डर खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है. इस दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूक और एक तलवार बरामद हुई है. हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों बंदूक लाइसेंसी है या नहीं.

Advertisement

प्रयागराज के चकिया स्थित इस दो मंजिला इमारत में ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता से मिलने आए थे और मिलने के बाद फरार हो गए थे. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान का असर अब जमीन पर दिखने लगा है.

इसी दो मंजिला इमारत पर हो रही है बुलडोजर की कार्रवाई

उमेश पाल हत्याकांड में बुलडोजर की पहली कार्रवाई बिल्डर जफर के घर पर हुई है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या के बाद शूटर यहीं पर आए थे, जहां उनकी मुलाकात अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से हुई थी. फिर सभी शूटर यहीं से फरार हो गए थे, जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

शूटर के पनाहगारों पर एक्शन

चकिया के तंग गली में बुलडोजर पहुंच गया है और खालिद जफर के घर से कीमती सामान को बाहर निकालकर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि खालिद जफर ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर को थोड़ी देर के लिए पनाह दी थी. इस वजह से वह पुलिस के निशाने पर आया और आज उनके अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा रहा है.

'अतीक की गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं'

इस बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है, और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.'

लखनऊ में फ्लैट पर हुई थी छापेमारी

एक तरफ बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है तो दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा. अतीक अहमद के फ्लैट 202 पर ताला लगा था.

Advertisement

मददगारों की कुंडली खंगाल रही है पुलिस

वहीं प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी. पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक अहमद की लैंड क्रूजर और मर्सिडीज गाड़ियां कब्जे में ले लिया है. प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद है जिसे एसटीएफ तलाश रही है. पुलिस असद के परिचितों और मददगारों की कुंडली खंगाल रही है.

सील किया गया फ्लैट

24 की शाम से फरार है असद और उसके साथी

आजतक से बातचीत में अपार्टमेंट के गार्ड विनोद ने बताया कि असद को आखिरी बार हफ्ता भर पहले यहां देखा गया था और उसके साथ रहने वाले लोग 24 तारीख की शाम से यहां से गायब है, अपार्टमेंट की आस पड़ोस के लोगों से असद और उनके किसी भी आदमी की कोई बातचीत नहीं थी. वह लोग यहां महीने में लगभग 15 दिन रहा करते थे.

फ्लैट को किया गया सील

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम ने फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर से कुछ कागजात और सबूत लिए गए और उसके साथ ही नीचे खड़ी दो लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. आरोपियों की तलाश में लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक छापेमारी जारी है. इसके साथ ही आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement