उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र में यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो मोटरसाइकिलें तेज गति से आमने-सामने से आकर भिड़ गईं. इस टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया, 'हादसे में मोहर्म अली (50 वर्ष) और मनवा (52 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायल तीन लोगों को गंभीर अवस्था में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.'
पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, और उनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
SHO अखिलेश वर्मा ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें काफी तेज गति में थीं और सड़क पर मोड़ के पास यह भीषण टक्कर हुई. प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि एक बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ.
उन्होंने कहा, हमने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना का सटीक कारण जानने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है.'
aajtak.in