ट्रेन में सीट विवाद बना मौत की वजह, बागपत के दीपक की पीट-पीटकर हत्या

बागपत के खेकड़ा कस्बे में रहने वाले दीपक यादव नाम के युवक की सीट विवाद में चलती ट्रेन में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उसे मरणासन्न हालत में स्टेशन पर छोड़ दिया. परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन दीपक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला जीआरपी को सौंपकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बागपत में युवक की हत्या बागपत में युवक की हत्या

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रेन के एक मामूली सीट विवाद ने एक युवक की जान ले ली. मृतक दीपक यादव, खेकड़ा कस्बे का निवासी था और दिल्ली के भगीरथ पैलेस में नौकरी करता था. रोज की तरह वह शामली-पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहा था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सीट को लेकर दीपक की कुछ युवकों से बहस हो गई. आरोप है कि राहुल बाबा नाम के युवक और उसके साथियों ने दीपक को ट्रेन में घेरकर बेरहमी से पीटा और उसे मरणासन्न अवस्था में स्टेशन पर फेंककर फरार हो गए. जब तक परिजन स्टेशन पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों का राहुल बाबा से झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश के चलते दीपक को निशाना बनाया गया. इस दुखद घटना से गांव में मातम पसर गया है. पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही बागपत पुलिस ने मामले को जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी सीओ स्वेता आशुतोष ने बताया कि ट्रेन में हुए विवाद के चलते यह हत्या हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. रोजाना सैकड़ों यात्री लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं लोगों के मन में डर पैदा कर रही हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement