गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, तुलसी निकेतन इलाके में गिरा जर्जर फ्लैट का छज्जा, मामा-भांजे की मौत

स्थानीय पूर्व पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि हादसा जर्जर निर्माण की वजह से हुआ है. जिस फ्लैट में हादसा हुआ है, उसे जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) द्वारा पहले ही गिराने का नोटिस दिया जा चुका था. तुलसी निकेतन में बने ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं. इसके बावजूद इनमें रहना लोगों की मजबूरी बनी हुई है.

Advertisement
गाजियाबाद में गिरा जर्जर फ्लैट का छज्जा (सांकेतिक फोटो: Meat AI) गाजियाबाद में गिरा जर्जर फ्लैट का छज्जा (सांकेतिक फोटो: Meat AI)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में सोमवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. फ्लैट नंबर 1295 में बने एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे नीचे खड़े मामा-भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतकों की पहचान 5 वर्षीय वंश और 25 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आकाश और उसका भांजा नीचे स्थित किराना स्टोर से सामान लेने आए थे, तभी पहली मंजिल से टॉयलेट सहित छज्जा अचानक गिर पड़ा और दोनों उसकी चपेट में आ गए.

Advertisement

जीडीए ने दिया है जर्जर फ्लैट्स को गिराने का नोटिस

जानकारी के अनुसार यह फ्लैट शबीना नामक महिला का है, जो पहली मंजिल पर रहती हैं. हादसे के वक्त वह घर में ही थीं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए.

स्थानीय पूर्व पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि हादसा जर्जर निर्माण की वजह से हुआ है. जिस फ्लैट में हादसा हुआ है, उसे जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) द्वारा पहले ही गिराने का नोटिस दिया जा चुका था. तुलसी निकेतन में बने ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं. इसके बावजूद इनमें रहना लोगों की मजबूरी बनी हुई है.

पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है. शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 14.05.25 को थाना टीला मोड क्षेत्र के अंतर्गत पुराने जर्जर मकान का छज्जा गिर जाने के कारण मामा आकाश (25 वर्षीय युवक) तथा भांजा वंश (05 वर्षीय बच्चे) की मृत्यु हो गई है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement