UP: बाइक की किश्तें दीं, फिर भी नहीं माने ससुराल वाले, शौहर ने दिया तीन तलाक

कौशांबी में एक महिला को बाइक के लिए दी गई किश्तों के बावजूद ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया. बेटी होने के बाद उत्पीड़न और बढ़ा. दो किश्तों में 1 लाख की रकम देने के बावजूद ससुराल पक्ष नहीं माना और शौहर ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
महिला ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस  (Photo: Akhilesh Kumar/ITG) महिला ने दर्ज कराया तीन तलाक का केस (Photo: Akhilesh Kumar/ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तीन तलाक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पइंसा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शमीना बेगम ने अपने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

शमीना का निकाह 7 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचंद्रपुर गांव के हैदर अली से हुआ था. शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों ने पल्सर बाइक की मांग शुरू कर दी. इसी दौरान शमीना ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी होने के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया.

Advertisement

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

परिवार वालों ने पंचायती समझौते में तय किया कि बाइक के लिए 1 लाख रुपये 50-50 हजार की दो किश्तों में दिए जाएंगे. शमीना के परिजनों ने दोनों किश्तें दे दीं. इसके बावजूद हैदर अली और उसके परिवार का लालच नहीं थमा.

पुलिस ने  दर्ज किया तीन तलाक का केस दर्ज 

12 अप्रैल 2025 को शमीना को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इसके बाद हैदर अली ने जुबानी तीन तलाक बोलकर शादी खत्म कर दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. SP राजेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement