UP: तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

हमीरपुर जिले में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. गर्मी के चलते तीनों तालाब में नहाने गए थे. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बच्चों की पहचान मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र के तौर पर हुई है.

Advertisement
तलाब में डूबने से ती बच्चों की मौत तलाब में डूबने से ती बच्चों की मौत

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गर्मी से परेशान तीन मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए. जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक बच्चों की पहचान मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

तलाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत 

यह घटना जिले के बिवार थाना इलाके के कुंहेटा गांव में हुई. यहां रहने वाले तीन दोस्त तालाब में नहाने गए थे और गहरे पानी में जाने से डूब गए. बच्चों को पानी से निकल कर मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले पर सीओ श्रींस त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब पर दोपहर करीब एक बजे गांव के तालाब में नहाने गए थे. गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement