सऊदी अरब के जेद्दा में पिछले साल हुई थी यूपी के युवक की मौत, 14 महीने बाद वतन लाया गया शव

शाहजहांपुर के एक 34 साल के युवक की पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दा में हुए हादसे में मौत हो गई थी. युवक के निधन के बाद परिजनों ने शव को स्वदेश लाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. कानूनी प्रक्रिया के बाद युवक का शव करीब 14 महीने बाद शाहजहांपुर लाया गया है.

Advertisement
सऊदी अरब से मौत के 14 महीने बाद स्वदेश लाया गया शव (प्रतीकात्मक तस्वीर) सऊदी अरब से मौत के 14 महीने बाद स्वदेश लाया गया शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी एक युवक का करीब 14 महीने पहले सऊदी अरब के जेद्दा में एक हादसे में मौत हो गई थी. युवक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने की कोशिश में जुटे थे लेकिन कानूनी प्रक्रिया, अड़चनों के कारण इसमें करीब 14 महीने का समय लग गया. निधन के करीब 14 महीने बाद अब युवक का शव उसके घर पहुंच सका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के मेहमान शाह इलाके के रहने वाले 34 साल मोहम्मद आलम सऊदी अरब के जेद्दा में काम करते थे. साल 2013 में काम करने के लिए सऊदी अरब के जेद्दा गए मोहम्मद आलम की एक हादसे में मौत हो गई थी. इसकी सूचना मिलने के बाद से ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव स्वदेश लाने की कोशिश में जुटे थे.

बताया जाता है कि मोहम्मद आलम की काम के दौरान 30 मार्च 2022 को एक हादसे में मौत हो गई थी. दूतावास के जरिए परिवार को 24 अगस्त 2022 को मोहम्मद आलम के निधन की सूचना मिली थी. मोहम्मद आलम के निधन की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी ने अपने एक परिचित के माध्यम से वहीं अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी थी.

Advertisement

मां और भाई चाहते थे अपने वतन में अंतिम संस्कार

हालांकि, मोहम्मद आलम के भाई और उनकी मां चाहते थे कि शव भारत लाया जाए और यहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाए. परिवार की ओर से इसके लिए सऊदी अरब के दूतावास में अपील की थी. परिजनों का कहना है कि एलआईयू, पुलिस अधीक्षक और दूतावास के बीच लंबी कागजी कार्रवाई के बाद मोहम्मद आलम के शव को सऊदी अरब से भारत लाने में कामयाबी मिल सकी.

मोहम्मद आलम के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद का आभार व्यक्त किया है. मोहम्मद आलम का शव शाहजहांपुर पहुंचने के बाद देखने वालों का तांता लग गया. बड़ी तादाद में लोगों ने मोहम्मद आलम के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement