लखनऊ: स्पोर्ट्स बाइक पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ की इटौंजा पुलिस ने लूट के आरोपी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई शुभम शुक्ला फरार है. आरोपी महंगी स्पोर्ट्स बाइक लोन पर लेकर लूट की घटनाएं अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से झुमकी, दो अंगूठी, 2150 रुपये और स्कूटी बरामद की है. एडीसीपी नॉर्थ ने बताया कि शुभम की तलाश जारी है और जांच चल रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया है, जो अपने भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी महंगी स्पोर्ट्स बाइक लोन पर लेकर वारदात को अंजाम देता था और लूट के पैसों से लोन की किस्त और अपने महंगे शौक पूरा करता था.

Advertisement

एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक, पुलिस ने पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई शुभम शुक्ला अभी फरार है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक झुमकी, दो अंगूठी, 2150 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है. आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक लोन पर खरीदी थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा - 'आई एम सॉरी'

इस बाइक का इस्तेमाल बाराबंकी जिले में भी लूट की वारदात में किया गया था, जहां यह पहले पकड़ी जा चुकी थी. दोनों भाई बाइक का उपयोग कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और बाद में लूट के पैसे से बाइक की किस्त और अपने शौक पूरे करते थे. इटौंजा पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वहीं, फरार आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शुभम को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के खुलासे से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा मजबूत हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement