UP: युवक ने मारे 2 डंडे तो गुस्साए टीचर ने चाकू से किए 4 वार

बांदा जिले में एक युवक ने टीचर को 2 डंडे मार दिए. इससे गुस्साए टीचर ने हत्या करने के इरादे से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ IPC की धारा-307 के तहत एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
घायल को अस्पताल ले जाते लोग. घायल को अस्पताल ले जाते लोग.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

यूपी के बांदा जिले में एक युवक ने टीचर को 2 डंडे मार दिए. इससे गुस्साए टीचर ने हत्या करने के इरादे से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ IPC की धारा-307 के तहत एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

मामला मर्का थाना इलाके का है. यहां रहने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर पंकज शनिवार सुबह स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले विनोद सिंह ने मामूली विवाद में डंडे से दो बार हमला कर दिया. इसके बाद टीचर घर गया और चाकू लेकर आया. उसने हत्या करने के इरादे से ताबड़तोड़ 4 वार किए.

आरोपी टीचर ने पुलिस के सामने कही ये बात

इससे युवक के सीने और पेट में गंभीर चोटें आई हैं. खून से लथपथ युवक थाने पहुंचा. उसकी हालत देख पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसको गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

आरोपी टीचर ने पुलिस को बताया कि वो स्कूल जा रहा था. तभी युवक ने हमला कर दिया. गुस्सा आने पर वो चाकू लेकर आया और हमला करके भाग गया. इस मामले में DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक अध्यापक ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement