UP: बरेली में सांडों की भिड़ंत में चाय की दुकान तबाह, वीडियो वायरल

बरेली के नवाबगंज में दो सांडों की आपसी लड़ाई से सड़क किनारे बनी चाय की दुकान बुरी तरह तबाह हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. क्षेत्र में आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है.

Advertisement
सांडों की भिड़ंत में चाय दुकान बर्बाद (Photo: Screengrab) सांडों की भिड़ंत में चाय दुकान बर्बाद (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • बरेली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो आवारा सांड अचानक एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं और लड़ते-लड़ते सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकान में घुस जाते हैं. दुकान पर कुछ युवक चाय पी रहे थे, लेकिन जैसे ही सांड वहां पहुंचे, भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे. कुछ ही सेकंड में दोनों सांडों ने दुकान को बुरी तरह से तोड़ डाला. कुर्सियां, मेज और अन्य सामान हवा में उड़ते दिखे.

दो सांडों के बीच हुई लड़ाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या कोई नई नहीं है. पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने जिला पंचायत और प्रशासन को कई बार शिकायतें भी दी हैं, लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया.

Advertisement

इलाके के निवासी यह भी बता रहे हैं कि इन सांडों के कारण कई बार राह चलते लोग घायल हो चुके हैं. सड़क पर अचानक पशुओं की लड़ाई से हादसे हो जाते हैं और बाइक सवार और पैदल चलने वाले चपेट में आ जाते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement