उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर बनी टिकट विंडो को नोटिस भेजा गया है. टिकट विंडो पर 1.47 लाख रुपये का टैक्स बकाया है. नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी ने एएसआई विभाग ताज गार्डन के नाम पर सामान्य गृहकर जमा करने का नोटिस भेजा है. 15 दिन में बकाया धनराशि का भुगतान करने की नसीहत दी है.
इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर निर्धारित समय अवधि में धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो उक्त धनराशि के वसूली के लिए कुर्की वारंट जारी कर कार्रवाई की जाएगी. नोटिस सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.
रात में ताजमहल को देख सकेंगे पर्यटक
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ताजमहल को रात में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है. पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स ने कहा कि इससे आगरा के बजट होटलों को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह पर्यटकों के बीच नाइट स्टे को बढ़ावा देगा. यूनेस्को की विश्व धरोहर का नाइट व्यू पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
खासकर पूर्णिमा की रात में जब स्मारक का संगमरमर विभिन्न कोणों पर चांदनी के रूप में चमकता है. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ ने बुधवार को शीर्ष अदालतों के 2004 के आदेश में संशोधन किया था, जिसमें कहा गया था कि टिकट निर्धारित यात्रा से 24 घंटे पहले काउंटर से फिजीकली लिया जाना चाहिए.
होटल मालिकों, ट्रैवल कंपनी के मालिकों और टूर गाइड ने ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति देने के अदालत के आदेश की सराहना की.आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष केसी जैन ने कहा कि इससे पर्यटकों को माल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय के काउंटर से 24 घंटे पहले फिजीकल टिकट लेने की परेशानी से राहत मिलेगी.
अरविंद शर्मा