गंगा स्नान कब करेंगे? स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दिया जवाब, शिविर में हंगामे के बाद शिष्यों ने बढ़ाई सुरक्षा

प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का शिविर सुर्खियों में है. शिविर के बाहर हंगामे के बाद शिष्यों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है, वहीं गंगा स्नान को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद का बयान आया है. उन्होंने साफ कहा कि वे तभी गंगा स्नान के लिए जाएंगे, जब उन्हें ससम्मान रोकने वाले ही स्वयं स्नान कराने ले जाएंगे. शिविर में लगी बैरिकेडिंग को उन्होंने शिष्यों की चिंता बताया.

Advertisement
गंगा स्नान कब करेंगे? अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया जवाब. (Photo: ITG) गंगा स्नान कब करेंगे? अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया जवाब. (Photo: ITG)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

प्रयागराज के माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हुए हंगामे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बीती रात शिविर के बाहर अराजक तत्वों ने नारेबाजी तक जबरन घुसने की कोशिश की. इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुयायियों ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. शिविर के चारों ओर अब बैरिकेडिंग कर दी गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जब पूछा गया कि अब गंगा स्नान कब करेंगे. इस सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि जब ससम्मान हमको जिन लोगों ने रोका है, वो स्नान कराने के लिए ले जाएंगे, तभी जाएंगे.

Advertisement

वहीं उनके शिविर में अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं. शिष्यों का कहना है कि यह कदम मजबूरी में उठाया गया है, क्योंकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस बारे में बात करते हुए अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि यहां जो शिष्य हैं, वे देख रहे हैं कि किनके मन में क्या भाव है. कोई आकर रो रहा है, तो कोई आक्रोश में है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे शिष्य हैं, उन्हीं बेचारों ने ये बैरिकेडिंग तैयार की है. इससे उनका भाव प्रकट होता है कि वे सुरक्षा करना चाहते हैं. इससे ज्यादा क्या है.

यहां देखें Video

वैसे शिविर में इस बैरिकेडिंग का क्या मतलब है. जब सवाल किया गया कि यह खींचातानी कब तक चलेगी? इस सवाल के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ये तो वही लोग जानें, जिन्होंने शुरू किया है. हम तो मजबूर होकर बैठे हैं. ये लोग शंकराचार्य परंपरा का अंत कर देना चाहते हैं.

Advertisement

'शिविर के बाहर आ गए थे कुछ असामाजिक तत्व'

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों के अनुसार, कल शाम करीब 6:30 से 7:30 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व शिविर के बाहर पहुंचे. उनके हाथों में लाठी-डंडे थे और वे 'आई लव बुलडोजर बाबा' जैसे नारे लगा रहे थे. आरोप है कि कुछ युवक जबरन शिविर में घुसने की कोशिश करने लगे और वहां मौजूद सेवकों से उनकी झड़प हो गई.

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर सीएम योगी 'टफ', डिप्टी सीएम केशव मौर्य 'सॉफ्ट'... समझें- दोनों के अलग सुर के क्या मायने

शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि स्थिति उस वक्त ज्यादा गंभीर हो गई, जब उपद्रवी तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और उपद्रव कर रहे युवकों के बीच हाथापाई भी हुई. काफी मशक्कत के बाद शिविर में मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर किया. इस पूरी घटना के बाद शिविर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

शिविर के बाहर जो हुआ, उसको लेकर थाने में की गई शिकायत

शिविर व्यवस्थापक पंकज पांडेय की ओर से थाना कल्पवासी में इस संबंध में लिखित तहरीर दी गई है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर पालकी के साथ स्नान के लिए जाने से रोके जाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ. तहरीर में यह भी कहा गया है कि यदि समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया गया, तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

इस पूरे मामले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें और उनके अनुयायियों को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेला प्रशासन उन्हें मेला क्षेत्र से बाहर करना चाहता है और इसी कारण इस तरह की परिस्थितियां बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रात में जो नारे लगाए गए और जिस तरह का हंगामा हुआ, उससे साफ है कि यह केवल असामाजिक तत्वों की हरकत नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी रणनीति हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 'अविमुक्तेश्वरानंद की रात में रेकी करते दिखे संदिग्ध...,' माघ मेले में शिष्यों ने बढ़ाई सुरक्षा, लगाए CCTV

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यह भी कहना था कि खतरा सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि शिविर में रह रहे श्रद्धालुओं और शिविर की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसी कारण उन्होंने अपने अनुयायियों से सतर्क रहने और स्वयं सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है.

यहां देखें Video

घटना के बाद रोज की तरह निकलने वाली 'गो रक्षा प्रेरणा प्रतिष्ठा यात्रा' को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है. शिष्यों का कहना है कि अचला सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी सनातनी को किसी तरह की परेशानी या खतरे का सामना न करना पड़े.

Advertisement

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य स्वामी मुकुंदानंद महाराज ने कहा कि गुरुजी की सुरक्षा को लेकर सभी शिष्य चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन से कई बार सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसी वजह से शिविर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर सीसीटीवी लगाए गए हैं.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर माघ मेला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement