यूपी के सुल्तानपुर में 24 साल के युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी के सुल्तानपुर में 24 साल के युवक की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
युवक की अपहरण के बाद हत्या. (Photo: Representational) युवक की अपहरण के बाद हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • सुलतानपुर,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सधापुर गांव के 24 साल के अमन यादव का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया और हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मयंक यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, इस वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपी, अमन यादव को उसके घर के पास से अगवा कर ले गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. रविवार की सुबह अमन यादव का शव इब्राहिंपुर ब्रिज के पास पाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या का कारण क्या था और इसमें अन्य कौन लोग शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना था, इसलिए कर दी मां-बेटी की हत्या... मृतका संग आरोपी ने वारदात से पहले पी थी शराब

स्थानीय लोगों ने कहा कि अमन यादव और आरोपी गांव में एक-दूसरे के परिचित थे और किसी तरह के झगड़े की वजह से यह घटना हुई हो सकती है. हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. 

एसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. अमन यादव के परिजनों में इस हादसे के बाद से कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement