बॉयफ्रेंड की बांहों में थी पत्नी...देखते ही बौखलाया पति, पीट-पीटकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर के बबुरी गांव में एक व्यक्ति पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखकर बौखला गया. उसने गुस्से में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने पत्नी को भी बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी पति रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है.

Advertisement
बॉयफ्रेंड की बांहों में थी पत्नी, पति उठाया खौफनाक कदम (Photo: ITG) बॉयफ्रेंड की बांहों में थी पत्नी, पति उठाया खौफनाक कदम (Photo: ITG)

नितिन श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक शख्स की हत्या से सनसनी फैल गई. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी की बाहों में देखा तो भड़क उठा.उसको इस कदर गुस्सा चढ़ा कि उसने अपनी पत्नी के सामने ही उसके प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी. 

प्रेमी की हत्या करने के बाद भी जब पति का गुस्सा कम नहीं हुआ तो उसने अपनी पत्नी को भी पीट पीट कर अधमरा कर लहूलुहान कर दिया.आनन फानन ने आस पास के लोगों ने घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पति को गिरफ्तार कर अपनी विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, ये मामला है बंधुआ कला थानाक्षेत्र के बबुरी गांव का है.जहां बीती देर रात इसी गांव का रहने वाला रमेश कुमार एक निमंत्रण में शामिल होने गांव के बाहर गया हुआ था. निमंत्रण से जब वो वापस घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी वंदना को पड़ोस के रहने वाले विशाल की बाहों में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. ये सब देखकर वह आग बबूला हो उठा. दोनों जबतक कुछ समझते या सफाई देते तबतक रमेश ने पत्नी वंदना और प्रेमी विशाल को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान ज्यादा पिटाई से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई. 

इन लोगों का शोर सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे तो किसी तरह बीच बचाव किया. आनन फानन में पुलिस बुलाई गई. जिसके बाद बंदना को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, और मृतक विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement