कानपुर के बिठूर इलाके में हृदयपुर गांव का रहने वाले 19 वर्षीय आयुष ने इंटर का छात्र था. गांव में ही रहने वाले एक शख्स की नातिन नवाबगंज से अपने नाना के घर आई थी. इस दौरान इंस्टाग्राम पर आयुष और लड़की के बीच दोस्ती हो गई जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई.
इसके बाद लड़की ने आयुष से पैसे मांगने शुरू कर दिए. आयुष ने कई बार उसे पैसे दिए. ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर आयुष ने इंटर की परीक्षा भी नहीं दी. छात्र के पिता नंदकिशोर ने बताया कि लड़की लगातार बेटे को धमकी देती थी कि पैसे नहीं दिए तो जेल भिजवा देगी.
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 19 साल के लड़के ने की खुदकुशी
रविवार को आयुष ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार ने आयुष का मोबाइल चेक किया तो उसमें लड़की से बातचीत और ब्लैकमेलिंग के कई सबूत मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर लड़की के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी गई है. सभी सबूतों की गहनता से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
रंजय सिंह