दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने एक ओर जहां मौसम में ठंडक ला दी, वहीं दूसरी ओर कई जगह तबाही भी मचा दी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में तेज हवाओं ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया. सोसायटी में कई फ्लैट्स की खिड़कियां और दरवाजे हवा के झोंकों से उखड़कर नीचे गिर गए. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सबसे सनसनीखेज वीडियो सोसायटी के बाहर बने एक सफल स्टोर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तेज तूफान में सफल स्टोर की छत कागज की तरह उड़कर दूर जा गिरती है. यह दिल दहला देने वाला दृश्य सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया. घटना के बाद स्टोर का सारा सामान तितर-बितर हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वॉक कर रही महिला पर डॉग अटैक, बचने की कोशिश में पोडियम से गिरी, हालत गंभीर
इस घटना ने सोसायटी की सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जेपी अमन सोसायटी के अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से अपील की है कि स्ट्रक्चर की मजबूती और गुणवत्ता की जांच कराई जाए. लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा की गई निर्माण सामग्री घटिया गुणवत्ता की थी, जिस कारण मामूली तूफान में भी इतनी बड़ी क्षति हुई.
देखें वीडियो...
घटना में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है और लोगों में भय और नाराजगी का माहौल बना हुआ है. प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है.
अरुण त्यागी