बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोले STF चीफ अमिताभ यश

बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम का एनकाउंटर कर दिया है. दोनों को पैर में गोली लगी है. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें ये दोनों भी शामिल हैं. इस एनकाउंटर को लेकर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने आजतक से बातचीत की है.

Advertisement
bahraich violence UP STF chief Amitabh Yash bahraich violence UP STF chief Amitabh Yash

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बहराइच में एनकाउंटर में घायल सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं.

वहीं सरफराज और फहीम सहित कुल पांच आरोपियों को पकड़ा भी गया है. सूत्रों के मुताबिक एक्सचेंज ऑफ़ फायर यानी की गोली दोनों तरफ से चली है लेकिन इस एनकाउंटर में गिरफ्तारी के दौरान किस-किस को गोली लगी है अभी ये पूरी तरह साफ नहीं है.

Advertisement

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने क्या कहा ?

इस एनकाउंटर को लेकर यूपी के स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख अमिताभ यश ने आज तक से बातचीत में कहा, 'मेरे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक अभी पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. ये आरोपी उस मर्डर से संबंधित है जिसकी वजह से हिंसा हुई थी. बहराइच पुलिस ने इन्हें अभी-अभी गिरफ्तार किया है. अभी ज्यादा जानकारी नहीं है और मैं अधिकारियों से बात कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'हो सकता है एक्सचेंज ऑफ फायर (दोनों तरफ से गोलीबारी) हुआ हो लेकिन अभी मेरे पास जानकारी नहीं है.'

रविवार को बहराइच में कैसे शुरू हुई थी हिंसा

बता दें कि रविवार की शाम करीब छह बजे बहराइच के हरदी थाना इलाके के रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाला रामगोपाल मिश्रा (22) दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस में आगे-आगे चल रहा था.

Advertisement

ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी बवाल में बदल गई. 

आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई.  इस बीच जो गोलीबारी हुई उसमें रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसने दम तोड दिया. रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज में बवाल और अधिक उग्र हो गया. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement