'सपा के गुंडों ने हम लोगों पर 6 घंटे गोली चलाई थी, मेरा भाई...', बोले योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद

योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाली पार्टी को किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना है. जब हम लोग रेल आंदोलन करने गए थे तब सपा के गुंडों ने 6 घंटे ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं.

Advertisement
मंत्री संजय निषाद. मंत्री संजय निषाद.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक दिवसीय दौरे पर कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने महाराजा गुहराज निषाद की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर वर्तमान सांसद विनोद सोनकर व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. 

संजय निषाद ने मंच से हमला करते हुए कहा कि गोली चलाने वाले समाजवादी पार्टी को किसी भी कीमत में सत्ता में नहीं आने देना है. रेल आंदोलन करने गया था तब इस पार्टी के गुंडों ने 6 घंटे ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. हमारे लोग ठीक वैसे लड़े थे जैसे अंग्रेजों और मुगलों से लड़ाई हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'हम तो इंतजार कर रहे थे कि...', चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

'काले पन्ने को देखने के लिए लंदन गया था'

मंत्री ने आगे कहा, इस फायरिंग में कई लोग घायल हुए थे. मेरा भाई मारा गया था. मैं यही कहना चाहता हूं कि गोली चलवाने वाली पार्टी को कभी सत्ता में नहीं आने देना है. मैं 1971 में उस काले पन्ने को देखने के लिए लंदन गया था, जहां से कलम चलाई गई थी और जहां से आपका हिस्सा लूटा गया था.  

'ऐसी सेना बनाई कि हाथी, साइकिल और पंजा गायब'

मंच से संजय निषाद ने आगे कहा कि आपको बर्बाद करने की कलम लंदन से चलाई गई थी. आपके पुरखों ने 70 साल लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को भगाया. हमारी सरकार ने ऐसी सेना बनाई जिससे हाथी, साइकिल और पंजा गायब हो गया. फिर मोदी-योगी आ गए. आपका बेटा भी लखनऊ में आपकी आवाज उठाता है और आगे भी उठाता रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement